उत्तराखंड
बड़ी ख़बर उत्तरकाशी: कछुवा गति से चल रहा जानकी चट्टी पार्किग का कार्य
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट:- खबर उत्तरकाशी से जहा चारधाम यात्रा को लेकर एक ओर जहां शासन-प्रशासन यात्रा काल से पहले सभी तैयारियां पूरी होने की बात कह रहा है। वहीं दूसरी तरफ यमुनोत्री धाम के अंतिम प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में करोड़ों की लागत से बन रही बस पार्किंग का निर्माण महीनों से ठप पड़ा है, जिससे आगामी यात्राकाल में निर्माण एजेंसी की यह लापरवाही तीर्थयात्रियों पर भारी पड़ सकती है।
चारधामों में प्रथम यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में करीब पौने पांच करोड़ की लागत से बस पार्किंग स्वीकृत हुई थी। पिछले साल नवंबर में शिलान्यास के साथ पार्किंग निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन थोड़ा बहुत काम होने के बाद यह महीनों से ठप पड़ा हुआ है। वहीं पहले के बने बस स्टैंड पर जगह-जगह मलबा फैला हुआ है।