दिनांक 25 मार्च 2022 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संदीप कुमार के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवियों के द्वारा योगाभ्यास, ध्यान योग , संकल्प गीत, लक्ष्य गीत , राष्ट्रगान के साथ शुरुआत की गयी।
इसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा शिविर स्थल से ग्राम – कोटी के मुख्य मार्ग पर कटीली झाड़ियों को साफ करते हुए गांव में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान , पॉलीथिन उन्मूलन के साथ -साथ पानी के महत्व को वैचारिक गोष्ठी में बताया गया।
ग्रामीण वासियों ने स्वयंसेवियों को इस अभियान को चलाने के लिए स्वयंसेवी की प्रशंसा की तथा स्वयंसेवियों के माध्यम से प्रत्येक घर-घर में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया तथा जल, जंगल, जमीन आदि के साथ – साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।