उत्तराखंड
कॉर्बेट गांव के ग्रामीणों ने कालाढूंगी विधायक भगत को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट- मुकेश कुमार- कालाढूंगी: विधायक बनने के बाद प्रथम बार कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कॉर्बेट ग्राम छोटी हल्द्वानी के बूथ संख्या 47 में एक बैठक आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। वहीं कुछ समस्याओं का विभागीय अधिकारियों को फोन कर मौके पर निस्तारण भी किया।
वही भगत ने पूरी कालाढूंगी विधानसभा की जनता का प्रचंड बहुमत से जीत के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा की महिलाओं ने बीजेपी को इस बार भारी मत देकर विजय बनाया। वही कॉर्बेट ग्राम समिति के सदस्यों ने विधायक भगत को ज्ञापन सौंपा और कहा कार्बेट ग्राम छोटी हल्द्वानी जिम कार्बेट के गांव के नाम से सारे विश्व में प्रसिद्ध है वही कालाढूंगी वन क्षेत्र में जंगल सफारी प्रारंभ की जाए जिससे कालाढूंगी के स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।