उत्तराखंड
गरीबों के लिए बने 100 कमरों के आवंटन की प्रक्रिया नगर पंचायत प्रशासन ने की तेज
रिपोर्टर, मुकेश कुमार:- नगर पंचायत कार्यालय के पास गरीबों के लिए बने 100 कमरों के आवंटन की प्रक्रिया नगर पंचायत प्रशासन ने तेज कर दी है जानकारी देते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने बताया कि समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें 20 अप्रैल आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई है।
इसके बाद आवेदनों की स्कूटनी की जाएगी और उसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ नगर पंचायत के अंतर्गत रहने वाले लोगों के लिए ही है और जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कमरों का आवंटन कर दिया जाएगा।