उत्तराखंडहरिद्वार

चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान वह हरिद्वार स्थित नकलंक धाम भारतमातापुरम भूपतवाला पहुंचे, जहां वह आश्रम के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए। साथ ही भागवत कथा में प्रतिभाग किया। इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए राज्य में एक प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां कि संस्कृति धर्म को सुरक्षित रखने के लिए जो जरूरी होगा हम वो करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि कोरोना काल के चलते दो साल से चारधाम यात्रा सुचारू रूप से नहीं चल पाई है।

ऐसे में उनका प्रयास है कि इस साल यात्रा सुचारू रूप से चले और उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं, साधु संतों द्वारा चारधाम गैर हिंदू के प्रवेश वर्जित की मांग पर सीएम धामी ने कहा कि जो भी फैसला उत्तराखंड की भलाई के लिए लेना पड़ेगा, उसे लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button