उत्तराखंड

लालकुआं: डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

रिपोर्टर, मुकेश कुमार, लालकुआ तराई पूर्वी डौली रेंज वन विभाग कि टीम ने आगमी मानसून सीजन में डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत डौली रेंज वन कार्यालय में स्थित नर्सरी में फलदार और छायादार के साथ साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं यह पौध डौली रेंज के अन्तर्गत आने वाले वनक्षेत्र में लगाये जायेंगे साथी ही क्षेत्र के सावर्जनिक स्थानों पर भी रोपित किये जाएंगे।

यहां तराई पूर्वी डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगमी मानसून सीजन को देखते हुए डौली रेंज कार्यालय में स्थित नर्सरी में 16 प्रजाति की पौध तैयार की जा रही है जो मानसून सीजन में डौली रेंज के वन क्षेत्र में लगाई जाएंगी उन्होंने कहा कि वन विभाग इस बार मानसून सीजन में डेढ़ लाख से अधिक पौधे रोपित करेगा जिसकी तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा कि इसी के तहत यह नर्सरी में आमला ,बेहड़ा,शीशम, पीपल, आम,हरहाड़, जामुन, अर्जुन,सहजन कि पौध तैयार कि जा रही है। उन्होंने कहा कि इन पौधों के रोपित होने से हरियाली बढ़ेगी जिससे प्रदूषण स्तर कम होगा और जानवरों को भोजन मिलेगा जिससे मानव वन्यजीव के संघर्षो में कमी आएगी साथ ही लोगों को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पौध लगाने के लिए वन विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा और लोगों को पौध लगाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा साथ ही पेड़ों से मिलने वाले लाभों के बारे में भी बताया जायेगा।।

Related Articles

Back to top button