रिपोर्ट/ मुकेश कुमार: लालकुआ नगर व्यापार मंडल चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रहे युवा व्यापारी एंव भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
वही कोषाध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमा रहे प्रकाश कुमार ने आज मैन बजार,हाथीखाना, रेलवे कालोनी, बंगाली कालौनी, अम्बेडकर नगर, 25 एकड़ मे व्यापारी बंधुओ से सम्पर्क किया और उनकी समस्यायें जानी उन्होने व्यापारियों से उनकी समस्याओं के उचित निराकरण के लिये विशेष प्रयास किये जाने का भरोसा दिलाया साथ ही प्रकाश कुमार ने व्यापरियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा उनसे विजयी बनाने की अपील की।
इस दौरान युवा व्यापारी प्रकाश कुमार ने कहा कि व्यापारियों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है लालकुआ के सभी व्यापारीगण उन्हें कोषाध्यक्ष का ताज उनके सर पर सजायेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने की पीड़ा सिर्फ एक व्यापारी ही समझ सकता है ना कि कोई और वह खुद भी व्यापारी है और उनका परिवार भी व्यापारी है इस लिए इस चुनाव में सभी व्यापारियों से अपील की कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये।