पिथौरागढ़: जनपदभर में मनाया जाएगा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
pithoragarh-world-no-tobacco-day-will-be-celebrated-across-the-district
पिथौरागढ़। दीपक जोशी : आगामी 31 मई को जनपदभर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मानाया जायेगा। जिसकी तैयारियों को लेेकर जिलाधिकारी डा0 आशीष चैहान द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ जिला सभागार में एक आवश्यक बैठक ली गयी। बैठक में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा जिलाधिकारी द्वारा तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, डिग्री काॅलेजों आदि में तम्बाकू व तम्बाकू उत्पाद सेवन न करने संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों को पत्र के माध्यम से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन की सूचना दे तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम कुमांउनी भाष में आयोजित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा सोशल मीडिया पर जनजागरूकता संबंधी कन्टैंट/विडियो क्लिप प्रसारित की जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय गौरव, ई- डिस्ट्रिक मैनेजर दिनेश वर्मा समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थेे।