joshimath-police-launched-drug-narcotics-public-awareness-campaign
जोशीमठ। रिपोर्ट/ विनय उनियाल: जोशीमठ पुलिस ने जन जागरूकता अभियान के तहत जोशीमठ मुख्य बाजार मैं आम जनता से नशा तथा मादक पदार्थ का सेवन न करने की अपील की। गुरुवार को जोशीमठ पुलिस ने जोशीमठ मुख्य बाजार मैं लोगो को नशा मादक पदार्थों का सेवन न करने की अपील की।
आम लोगो से सार्वजनिक स्थानों मैं नशा तथा मादक पदार्थो का सेवन न करने की अपील की। तथा सार्वजनिक स्थानों मैं नशा का सेवन करने वालो पर जुर्माना वसूला जाएगा। जोशीमठ पुलिस ने वाहन चालकों से भी अपील की कि शराब पीकर वाहन न चलाये।
उपनिरीक्षक विनोद रावत, सुधा रावत ने कहा कि जन जागरूकता अभियान के तहत आम जनता को नशा तथा मादक पदार्थों के सेवन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना तथा धूम्रपान नही करना चाहिये। उन्होंने युवाओ से भी अपील की कि नशे तथा मादक पदार्थों से दूर रहे। ताकि युवा वर्ग का भविष्य उजागर रहे।
इस मौके पर उपनिरीक्षक विनोद रावत, उपनिरीक्षक सुधा रावत, कांस्टेबल अमित घिल्डियाल, सुमन राणा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष चंड़ी प्रसाद बहुगुणा, प्रदीप सेमवाल, आदि मौजूद रहे।