रिपोर्ट– मुकेश कुमार– हल्द्वानी– हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जहां पर सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया ,इस अवसर पर शहर के प्रथम नागरिक नगर निगम के मेयर जोगिंदर रौतेला ने भी सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास किया । हल्द्वानी मिनी स्टेडियम के अलावा अनेकों स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बुजुर्गों , बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला ने कहा की योग से तन और मन स्वस्थ होता है इसलिए सभी लोगों को योगाभ्यास करना चाहिए । उन्होंने आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी लोगों को बधाइयां दी ।