रिपोर्टर, मुकेश कुमार/ लालकुआं, केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जारी अग्निपथ योजना के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय स्थित धरना स्थल पर सत्याग्रह का आयोजन किया। इस दौरान काग्रेंसियों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की।
बताते चले कि नगर काग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह एंव बिन्दूखत्ता ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कालोनी के संयुक्त नेतृत्व में तहसील कार्यालय स्थित धरने स्थल पर आयोजित सत्याग्रह धरने पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है कांग्रेस इसका विरोध करती है उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के युवाओं का कोई भविष्य नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है सरकार भारतीय सेना को ठेकेदारों के हवाले करने जा रही है इससे देश की सुरक्षा को बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 8 वर्ष पहले जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई थी लेकिन सरकार के झूठ को जनता समझ चुकी है तथा आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी ।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से सैकड़ों युवा बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं पूरी तरह से फेल है और यह सरकार भी फेल है। उन्होंने कहा काग्रेंस इस योजना का कड़ा विरोध करती है उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजें ज्ञापन में इस योजना को वापस लेने की मांग की।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा, काग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ,युवा नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल,हरेन्द्र क्वीरा,रविकिशन तिवारी, अर्जुन बिष्ट,महिला नेत्री बीना जोशी, गिरधर बम,एनके कपिल, पुष्कर दानू, राजेंद्र सिंह खनवाल,सरस्वती ऐरी,उमेश कबडबाल, कमल दानू, नरेंद्र काला,प्रकाश जोशी, हरीश सुयाल, भुवन पाडे सहित भारी संख्या में काग्रेंसी मौजूद रहे।