अज्ञात चोरों का हनुमान मंदिर में धावा, ले गए करीब आधा दर्जन घंटियां
Unknown thieves raid Hanuman temple, took away about half a dozen bells
Unknown thieves raid Hanuman temple, took away about half a dozen bells
सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी
लालकुआं से मुुुकेश कुुुुमार/समीपवर्ती सुभाष नगर दवाई फार्म गेट स्थित श्री हनुमान देवी मंदिर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया अज्ञात चोर मंदिर के गेट पर लगे करीब आधा दर्जन घंटियां साफ कर ले गए इधर मंदिर के पुजारी तीरथ गिरी महाराज की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा छानबीन में जुटी है घटनास्थल पंतनगर थाना अंतर्गत का है।
उत्तराखंड: राशन कार्ड धारकों को होने वाला है बड़ा फायदा
इधर मंदिर के प्रबंधक सर्व प्रांत महंत श्री श्री 108 नागा बाबा पवन गिरी महाराज ने बताया कि रात्रि करीब 12:00 बजे तक वे लोग जगे थे लिहाजा घटना उसके बाद की है। उन्होंने स्थानीय लोगों से मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा प्रदान किए जाने की मांग की है ताकि अराजक तत्व एवं असामाजिक तत्वों की आवाजाही बंद हो।