Uncategorized

चारधाम सड़क परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के संरेखण एंड निर्माण की आपत्तियों पर बहस

Report/ Anil Rawat : आल वेदर चार धाम सड़क तेखला से हीना तक बायपास बनाये जाने के संबंध में आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में जिला सभागार उत्तरकाशी में एक बैठक हुई। चार धाम सड़क परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के संरेखण एंड निर्माण की आपत्तियों पर जोरदार बहस हुई।

आल वेदर सड़क चार धाम सड़क संघर्ष समिति, उत्तरकाशी, जिला पंचायत सदस्यों, प्रधान , छेत्र पंचायत सदस्यों, होटल व्यबसायियों, आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों,BRO, प्रशाषन के साथ बैठक हुई। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने व सड़क चौड़ीकरण डबल लेन बनाये जाने की जोरदार मांग हुई व किसी भी बायपास को अन्यत्र बनाने पर कड़ी आपत्ति हुई।

संघर्ष समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा ने BRO पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क बायपास बनाने के पीछे करोड़ों रुपये के घपने, धन कमाने के तरीके,धन की बर्बादी की मंशा प्रतीत होती है। पूर्व में सड़क पर 12 मीटर चौड़ा निशान, चिन्हांकन किया जा चुका है लेकिन अचानक से नए बायपास बनाने के पीछे कोई ठोश कारण BRO स्पष्ट नही कर पाया।।

हज़ारो की आबादी, होटल व्यबसायियों जिन्होंने लाखों का सरकार की योजनाओं के माध्यम से बैंकों से ऋण लिया है, पूरी आर्थिकी, सामाजिक, पर्यावरण नुकसान होगा।। जबकि पूर्व में हाई पावर कमिटी ने तत्कालीन विधायक, जिलाधिकारी, जनता की आपति पर सड़क बायपास निर्माण को रद्द कर दिया था।

इस अवसर पर श्री अशोक सेमवाल, कमल रावत, मनोज मिनान, माहेश्वरी भट, खुशाल नेगी, राजेन्द्र पंवार ने कहां की नई सड़क में हज़ारो पेड़ कटेंगे, मनेरी भली टनल को नुकसान होगा, नई सड़क में लैंड स्लाइड अधिक होगा, व्यापारियों, होटल वालों को नुकसान होगा।। सभी प्रभावित लोग अपनी जमीन ,होटल, मकान सड़क निर्माण के लिये स्वयं देने को तैयार है तो क्यों बायपास बनाया जा रहा है।। जिलाधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि जन भावनाओ के अनुरूप शाशन, सड़क मंत्रालय को आपति भेजी जाएगी।

इस अवसर पर BRO कमांडर श्री राजेश राय, मेजर बीनू , ADM तीर्थपाल सिंह, SDM भटवाड़ी श्री चतर सिंह चौहान, जनप्रतिनिधि देवेन्द्र चौहान, दिग्विजय नेगी, मधु राणा, अमित सेमवाल, नरेश चौहान , प्रताप रावत, सुनील नेगी , धनपाल पंवार, बिन्देश कुड़ियाल, राजेन्द्र सेमवाल, दिनेश कंसवाल, धीरज सेमवाल, विवेक राणा, दुर्गा, कविता, उषा, दीपा, विनीता, सहित बैठक में शामिल रहे।।

Related Articles

Back to top button