Big Breaking: Notice issued to Uttarakhand Vice Chancellor! see order
उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी को उनकी नियुक्ति और अनियमितताओं के मामले में रिटायर्ड जज के०डी० शाही ने नोटिस जारी किया है।
इस मामले में डॉ. सुनील जोशी को 12 जुलाई तक जवाब देने के लिए वक्त दिया गया है।आयुर्वेद विभाग की तरफ से सुनील जोशी के खिलाफ रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। वहीं रिटायर्ड जज के०डी० शाही की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने सुनील जोशी को नोटिस भेजकर उनसे विभिन्न मामलों में जवाब मांगा है।
डॉक्टर सुनील जोशी को भेजे गए नोटिस में पूछा गया है, कि उनके द्वारा प्रोफेसर पद पर क्या सशर्त तैनाती दी गई थी? इसके अलावा पत्र संख्या 717 के आधार पर क्या उनके द्वारा कुलपति के पद पर नियुक्ति ली गयी? जबकि आखिरी सवाल ये पूछा गया कि कुलपति पद पर नियुक्ति के दौरान उनका प्रोफेसर पद पर अनुभव पांच साल 6 माह था? इन सभी सवालों का जवाब 12 जुलाई तक देने के लिए कहा गया है?