उत्तराखंड

डौली रेंज के वन कर्मियों ने किया मगरमच्छ का रेस्क्यू

The forest personnel of Dauli range rescued the crocodile

The forest personnel of Dauli range rescued the crocodile

Report: Mukesh Kumar/- डौली रेंज वन कर्मियों दिनाक 10/07/2022 को शान्ती पुरी नंबर 4 श्री राजेन्द्र सिंह टाकुली के घर पर एक मगर मच्छ देखे जाने की सूचना पर , स्थानीय वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया। वन कर्मियों द्वारा मगर मच्छ की खोजबीन हेतु अभियान प्रारंभ किया गया जिसे सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित उसके वास स्थल धौरा डाम में छोड़ दिया है। मगरमच्छ के कारण लोगों में कोतुहल का विषय बना रहा।

मगरमच्छ को देखने के लिए काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। डौली रेंजर अनिल जोशी से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया गया कि “ रेस्क्यू किया गया मगरमच्छ छोटा है तथा बर्षा काल में नालों तथा घरों में पानी आ जाने के कारण ग्रामीण इलाकों मे प्रवेश मगरमच्छ के करने की सम्भावना होती है । उन्होंने क्षेत्र में कोई भी सरीसृप देखें जाने पर सूचना निकटवर्ती वन चौकी या फ़ोन नबर पर देने हेतु अपील ग्रामीणों से की है।

Related Articles

Back to top button