उत्तराखंड

लालकुआं: एक घर में कोबरा सांप! मचा हड़कंप, वन विभाग किया रेस्क्यू

Report /Mukesh Kumar : लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बिन्दूखत्ता स्थित इन्द्रानगर द्वितीय में एक घर में आज सुबह एक कोबरा सांप घुस गया परिजनों ने वन विभाग की गौलारेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी को सूचना दी।जिससे बाद वनक्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने घर में पहुचकर कोबरा सांप को सुरक्षित पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

बताते चलें कि आज सुबह करीब आठ बजे बिन्दूखत्ता इन्द्रानगर द्वितीय निवासी संजय लोहनी के घर में एक कोबरा सांप घुस आया था कोबरा सांप करीब दो फीट लंबा व जहरीली प्रजाति का था।वन की गोला रेंज टीम के वन आरक्षी पान सिंह मेहता व नीरज रावत तथा डौली रेंज कि टीम के हेमन्त करायत,कमल भागुनी ने कोबरा का संयुक्त रेक्स्यू कर उसे गौलारेंज के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

इधर वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि कोबरा सांप बहुत जहरीला होता है उन्होंने बताया कि बरसात के समय में सांप अक्सर भोजन की तलाश में घरों में घुस जाते है उन्होंने बताया कि फिलहाल सांप का रेक्स्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button