भाजपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : निकटवर्ती क्षेत्र घोड़ानाला में विधवा महिला के घर में घुसकर तमंचे की नोक पर छेड़छाड़ करने वाले भाजपा नेता भुपेन्द्र पाठक की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता महिला ने भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कोतवाली पहुंच आरोपी पर पुनः धमकाने एवं जबरन समझौता करने के लिए दबाव बनाने का खुला आरोप लगाया। साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक को ज्ञापन देकर मामले में आंदोलन की चेतावनी भी दी।
बताते चलें कि आज स्थानीय कोतवाली पहुंची पीड़िता ने कोतवाली में मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज से शिकायत की कि आरोपी भाजपा नेता भूपेंद्र पाठक तमंचे की नोक पर छेड़छाड़ करने के बाद उसे लगातार धमका रहा है। समझौता करने के लिए उस पर दबाव बना रहा है, पीड़िता ने लालकुआं कोतवाली पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
इस दौरान पीड़िता के साथ कोतवाली में पहुंचे क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की गुंडई इतना बढ़ चुकी है कि विधवा महिला के घर जाकर भाजपा नेता तमंचे की नोक पर छेड़छाड़ कर रहे हैं, तथा खुलेआम मारपीट पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत सात जुलाई की घटना होने के बावजूद आज तक कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठाई है, जबकि आरोपी खुलेआम घूम कर सोशल मीडिया में तरह तरह की पोस्ट डाल कर कानून का मजाक उड़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि अभिलंब आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेसी नेता भुवन पांडे, पुष्कर दानू, रामबाबू मिश्रा, गिरधर बम, हरीश बिसौती, हरीश सुयाल, बलवंत रौतेला, गोपाल नेगी, दिवान सिंह, राजू नगरकोटी, संजय टाकुली, हर्ष बिष्ट, ललित भट्ट और सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज को सौंपा। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने कहा कि छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने के बाद भी यदि आरोपी पीड़िता को पुनः परेशान कर रहा है तो निश्चित तौर पर वह जहां भी होगा पुलिस ढूंढ कर उसे जल्द से जल्द सलाखों के अंदर पहुंचाएगी।