बड़ी खबर: यहां भूमाफियों ने बेच दी आपदा प्रबंधन विभाग की जमीन
सीएम धामी ने मुख्य सचिव को दिए जांच के आदेश
देहरादून। लगभग 11 साल पहले भाजपा के शासनकाल में देहरादून जिले के झाझरा, सुद्धोवाला में आपदा प्रबंधन विभाग को आवंटित जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लोगों को बेच दी। अब इस जमीन पर मकान बन गए।
गैस गोदाम बन गया। यही नहीं, निजी बोरवेल तक खुद गया। अभी भी यहां पर प्लाटिंग जारी है। भाजप के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बड़े जमीन घोटाले की आशंका जताते हुए इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को तत्काल जांच के निर्देश दे दिए हैं।
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उन्हें आपदा प्रबन्धन विभाग में हुये बड़े जमीन घोटाले की आशंका की शिकायत करते हुये इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है। मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को दिये तत्काल जाँच करने के निर्देश ।
1- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने आज मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर उन्हें अवगत करवाया कि आपदा प्रबंधन विभाग को वर्ष 2011 में 70 बीघा (5.29 हे०) भूमि झाझरा सुद्धोवाला में आबंटित की गयी थी, जिसमें से 10 बीघा भूमि आपदा प्रबंधन विभाग ने NDRF (National Disaster Response Force) को हस्तांतरित कर दी थी और शेष 60 बीघा भूमि अपने पास रखी थी ।