Chamoli Police gave juice to the pilgrims who came on Char Dham Yatra! Devotees said..
चमोली/- विनय उनियाल: सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर जोशीमठ पुलिस द्वारा चार धाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को जूस पिलाया। चमोली पुलिस द्वारा जगह जगह तीर्थ यात्रियों को जूस पिलाया जा रहा हैं। जिसके बाद चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओ में चमोली जोशीमठ पुलिस की तारीफ की। कहा कि उत्तराखंड की पुलिस सही मैं मित्र पुलिस है।
उत्तराखंड: covid-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मसूरी : नाग देवता की भव्य कलश यात्रा का आयोजन
चार धाम यात्रा पर आए सहारनपुर के बबलू का कहना हैं कि पहली बार बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आया हूँ। जोशीमठ पुलिस द्वारा रास्ते मे तीर्थ यात्रियों को जलपान कराया जा रहा है। जो कि एक अच्छी पहल है। उन्होंने जोशीमठ पुलिस के इस कार्य की सराहना की।