उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

बड़ी खबर: उत्तराखंड विधानसभा इन विधायकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी! देखें आदेश

Big news: Uttarakhand assembly, these MLAs got a big responsibility! View Order

Big news: Uttarakhand assembly, these MLAs got a big responsibility!

देहरादून:- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एक आदेश जारी कर आज उत्तराखंड विधानसभा की 15 समितियों का गठन करके उनमें सदस्यों एवं सभापतियों की नियुक्ति की है।

कारगिल विजय दिवस पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

जिनमें लोक लेखा समिति , प्राक्कलन समिति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति, सरकारी आश्वासन समिति, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति सम्बन्धी समिति, प्रतिनिहित विधायन समिति, संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति, आचार समिति, सूचना प्रोद्यौगिकी सम्बन्धी समिति, पलायन सम्बन्धी समिति, सतत् विकास सम्बन्धी समिति, युवा मामले सम्बन्धी समिति, स्थानीय बोली भाषा समिति, विधान सभा पुस्तकालय समिति एवं पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी समिति का गठन किया गया है।

GST विभाग सर्वे को बंद करने को लेकर CM धामी को भेजा ज्ञापन

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विधानसभा की समितियां सदन का लघु स्वरूप होती हैं। जिस प्रकार सदन चलता हैं उसी प्रकार समितियां भी अपना कार्य संचालन करती है। विधान सभा का कार्यपालिका पर नियंत्रण के लिए विभिन्न सभा समितियों का गठन किया गया है।

पुलिस ने 607 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किए दो नशा तस्कर

उन्होंने कहा कि वास्तव में संसदीय समितियां सदन की आंख और कान का कार्य करती हैं और उन्ही के माध्यम से सदन सत्र में न रहते हुये भी निरन्तर कार्य करता रहता है।

 

 

Related Articles

Back to top button