उत्तराखंडक्राइमनैनीताल

पुलिस ने 607 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किए दो नशा तस्कर

पुलिस द्वारा लगातार पकड़ी जा रही है बड़ी मात्रा में स्मैक

Police arrested two drug smugglers with 607 grams of smack

रिपोर्टर -मुकेश कुमार, हल्द्वानी – नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान को सफलता मिली है पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 607 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है। दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। यहां लालकुआ के बिंदुखत्ता के पास पुराना सुभाष नगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को रोका।

उत्तराखंड: covid-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

तलाशी के दौरान युवकों के पास स्मैक बरामद हुई दोनों दिल्ली नंबर की स्कूटी पर सवार थे। पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खुद ही स्मैक बनाते हैं और बिक्री के लिए नैनीताल जिले में आते हैं क्योंकि यहां उन्हें इसके ज्यादा पैसे मिलते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत ₹60 लाख रूपये आंकी गई है।

मसूरी: हर्शोउल्लास से मनाई जायेगी साहित्य सम्राट मुंशी प्रेम चंद की 142 वी जयंती

नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल द्वारा टीम को 30,000/-रुपये पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 20,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Related Articles

Back to top button