उत्तराखंडपिथौरागढ़राजनीति

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिए निर्देश

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट :-जिलाधिकारी डाॅ आशीष चैहान की अध्यक्षता में 09 अगस्त क्रान्ति दिवस को सफलतापूर्वक मानये जाने हेतु एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 09 अगस्त की ऐतिहासिकता पर अपने विचार रखते हुए स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया।

जिलाधिकार ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर क्रान्ति दिवस का भी आयोजन होना अपने आप में अति महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, गरीब बच्चों, प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्त्योदय के लाभार्थियों को स्थानीय नगरपालिका सभागाार में 9 अगस्त 2022 को आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्य अतिथि द्वारा निशुल्क झण्डे भी वितरित किये जायेंगे।

बैठक में जिलाधिकारी ने क्रान्ति दिवस कार्यक्रम व झण्डा वितरण कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु नोडल अधिकारी भी नामित किये गये जिन्हें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा व संहिता को बनाये रखने हेतु यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी ध्वज उल्टा न हो व बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज की म्र्यादा बनाये रखे जाने हेतु जागरूकत करना भी सुनिश्चित करेंगे।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिए कि वे 13 से 15 अगस्त तक जनपद के समस्त नालियों में पड़े हुए ध्वज एकतित्र करना भी सुनिश्चित करेंगे ताकि राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा व सम्मान बना रहें व इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी दिए।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्व्जों की अपूर्ति करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को भी निर्देेश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने स्कूलों मे ंकैम्पेन चलाकर राष्ट्रीय ध्वज की गारिमा व संहिता, साजीदगी के बारे में जानकारी देना भी सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका सभागार में आयोजित होने वाले 9 अगस्त क्रान्ति दिवस कार्यक्रम में विकलांग, गड़िया लौहार, निराश्रित महिलाओं व कारागार से भी प्रतिनिधियों व घनश्याम ओली चाइल्ड वाॅलफेयर सोसाइटी के बच्चों को कार्यक्रम में अमंत्रित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।

बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका दीपक गोस्वामी समेत पुलिस विभाग के अधिकारी व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button