उत्तराखंड

बिन्दूखत्ता में हजारों लोगों के साथ निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा

लालकुआं/- Mukesh Kumar: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने और इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए अब विभिन्न संगठनों के लोग भी आगे आने लगे हैं. इधर बिन्दूखत्ता भाजपा मंडल भी इसे सफल बनाने में जुटा है यहां कल 13 अगस्त को नैनीताल सासंद एंव केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के नेतृत्व बिन्दूखत्ता में हजारों लोगों के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

यहा आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बिन्दूखत्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि कल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे से बिन्दूखत्ता के शहीद स्मारक से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें हजारों लोग हाथों तिरंगा थामकर पद यात्रा के लिए निकलेंगे इसके पूर्व शहीद स्मारक पर तिरंगा ध्वज फहराकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी । इस पद यात्रा में क्षेत्रीय विधायक डाँ मोहन सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का सहित लालकुआ बिन्दूखत्ता मंडल के समस्त भाजपा कार्यकर्ता तथा वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे।

उन्होंने विधानसभा वासियों से इस यात्रा में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग यात्रा में शामिल होकर इस ऐतिहासिक और यादगार पल के गवाह बनें।

Related Articles

Back to top button