उत्तराखंडचमोली

चमोली: पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

चमोली पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत चलाया जा रहा है चैकिंग अभियान, पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत शान्ति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल,ढाबा, बैरियर्स,बस अड्डे,टैक्सी स्टैण्ड व सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सघन चैकिंग कर सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल,ढाबा, बैरियर्स,बस अड्डे,टैक्सी स्टैण्ड के आस पास संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों की चैकिंग की जा रही है।

संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु एवं वाहनों की चैकिंग कर सतत निगरानी की जा रही है। वहीं होटल संचालकों को हिदायत दी गयी कि उनके होटल में कोई व्यक्ति ठहरने आता है तो सम्बन्धित व्यक्ति को पहचान पत्र फोटो से मिलान कर ठहरने का कारण स्पष्ठ कर अपने रजिस्टरों में अंकित कर संदिग्धता की अवस्था में अपने नजदीकी थाने में सूचना देने हेतु बताया गया है।

Related Articles

Back to top button