उत्तराखंड
उत्तराखंड: Uksssc पेपर लीक मामले में दो अपर निजी सचिव किए गए निलंबित
उत्तराखंड सचिवालय तक पहुंचे यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के तार। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दो अपर निजी सचिव किए गए निलंबित। सचिवालय में तैनात दोनों अपर निजी सचिव किए गए हैं निलंबित। गौरव कुमार चौहान और सूर्य प्रताप सिंह को किया गया है निलंबित।
दोनों अपर निजी सचिव के निलंबन को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी किया आदेश। 10 अगस्त को एसएसपी एसटीएफ ने पत्र लिखकर उत्तराखंड शासन को कराया था अवगत। 48 घंटे से अधिक समय के लिए अभिरक्षा में निरुद्ध किए जाने की चलते दोनों अपर निजी सचिव पर की गई कार्यवाही।
दरअसल यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 में हुई अनियमितताओं के विरुद्ध प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर यह दोनों अपर निजी सचिव आरोपी हैं। दोनों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।