Joshimath: After nine months, accused of theft arrested
जोशीमठ से विनय उनियाल की रिपोर्ट : जोशीमठ क्षेत्र में चोरी की दो पृथक घटनाओं में वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त को 09 महीने बाद डोईवाला से किया गया गिरफ्तार।
बता दे कि जानकी देवी पत्नी हीरा सिंह निवासी रविग्राम थाना जोशीमठ द्वारा तहरीर दी गयी थी। कि धनतेरस के दिन अज्ञात चोर द्वारा बैग से ATM निकालकर बैंक से 10,000/- रुपये निकाले गए जिसके सम्बन्ध में कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0 76/2021 धारा 379 IPC व दिनाँक 10/11/2021 को वादी प्रेम चन्द्र पुत्र इन्द्रा दत्त कोठियाल निवासी नृसिंह मंदिर जोशीमठ द्वारा तहरीर दी गयी कि उनकी बेटी के बैग से मोबाइल फोन चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 77/2021 धारा 379IPC पंजीकृत किया गया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से टीम गठित की गयी। उक्त विवेचनाएं क्रमश: उप0नि0 विनोद रावत व उप0नि0 अजीत कुमार के सुपुर्द की गयी।
गठित टीम द्वारा 10 नवंबर को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कर्ण सिंह पुत्र विशन लाल निवासी खेडी जुनारघाट थाना झिझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश को उपरोक्त दोनों मुकदमों से सम्बन्धित मय माल 1 मोबाइल फोन रेडमी नोट-8 व 6000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय मे पेश किया गया तदोपरांत में मुकदमें में धारा 411 IPC की बढ़ोतरी की गयी।
विवेचना के दौरान अभियुक्त सोनू उर्फ सुनील पुत्र महिपाल निवासी केशवपुरी बस्ती उम्र-24 वर्ष का नाम प्रकाश में आया जो कि उक्त तिथि से ही वांछित चल रहा था तथा दोनों मुकदमों में 34 IPC की बढ़ोतरी की गयी तथा अभियोग की गंभीरता को देखते हुए घटना के अनावरण एंव वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए करीब 09 महीने के बाद उसके घर केशवपुरी बस्ती डोईवाला से गिरफ्तार कर कोर्ट मैं पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी टीम-
1- उप0नि0 अजीत कुमार
2- उप0नि0 विनोद रावत