उत्तराखंडस्पोर्ट्स

डोईवाला: खेल दिवस पर हुई शतरंज चैंपियनशिप

Doiwala: Chess Championship held on Sports Day

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट :  मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के मौके पर खेल दिवस के अवसर पर डोईवाला आदर्श वाटिका में द्वितीय शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

अमन स्पोर्ट्स क्लब डोईवाला, उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ, क्रीड़ा भारती और हिमालय पंचवटी स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा नेता राजन गोयल व्यापारी नेता ईश्वर चंद अग्रवाल और सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश गैरोला और पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण सूद ने करतें हुए कहा की आज देश भर में खेल दिवस मनाते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को याद कर रहे हैं।

आशीर्वाद वाटिका डोईवाला में सुबह 10 बजे शुरू हुई चैंपियनशिप में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और डोईवाला के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में शतरंज की रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।

कई बड़े टूर्नामेंट खेल चुके नरेंद्र सिंह, कुलदीप आचार्य, चौधरी संजीव, अंकुर चोपड़ा, एमबी विश्वास, लक्षिता चौधरी 8 साल सूर्यांश कुकसाल 7 साल ने अपने खेल से सब का ध्यान आकर्षित किया।
चैंपियनशिप में कुल 36 खिलाड़ियों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
5 राउंड की प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए जोरदार खेल का प्रदर्शन किया।

सम्मान समारोह में पहुंचे डोईवाला में एसडीआरएफ की इंस्पेक्टर ललिता दास, ईश्वर चंद अग्रवाल, राजन गोयल अरुण सूद और राजेंद्र तड़ियाल ने चैंपियनशिप विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

विधायक गैरोला ने कहा कि आज देश भर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का आज जन्म दिन है और इस अवसर को खास बनाने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित कर हर साल खेल दिवस के दिन खेलों का आयोजन किया जाता है ताकि खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सके। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र नेगी नंदू और राजकुमार अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम सरदार जरनैल सिंह, विनीत मनवाल, रविंद्र वेलवाल, राकेश डंगवाल, नीलम नेगी, कोमल देवी, रीता नेगी, प्रेम सिंह, आकाश दीप, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर ललिता दास, बॉडी बिल्डर गोल्ड मेडलिस्ट तेजेद्र सिंह, आकाश दीप, मनप्रीत सिंह, काजल, आदि तमाम खिलाड़ियों को सम्मान देकर हौसला अफजाई की।

शतरंज चैंपियनशिप पर अरविंद उनियाल विजेता, डोईवाला, पुनीत असवाल उप विजेता ऋषिकेश, अंकुर चोपड़ा ने तीसरा स्थान, चौथे स्थान पर कुलदीप आचार्य और एमवी विश्वास ने पांचवा स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार जीता। निर्णायक अमित ढोंढियाल रहे। हरविंदर सिंह, प्रियांशु, राजा जोशी, मंगल रोथान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button