Lalkuan: Police arrested liquor smuggler with 45 pouches of raw liquor
मुकेश कुमार/- लालकुआं कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में बिक रही कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया है। इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को 45 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यहां बीते मगंलवार की देर रात को कोतवाल डी.आर.वर्मा के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक से एक शराब तस्कार को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसके पास से 45 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नारायण सोलंकी उर्फ नारू निवासी राजीवनगर बंगली कालोनी का बताया।पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। वही पुलिस टीम में कांस्टेबल किशोर रोतेला व कांस्टेबल तरूण मेहता मौजूद थे।