लालकुआं: यहां विशालकाय मगरमच्छ निकलने से मची अफरा-तफरी
Lalkuan: There was chaos due to the release of giant crocodile here
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाला स्थित मुल्तान नगर में विशालकाय मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी” मगरमच्छ का विडियों वायरल।
बिंदुखत्ता क्षेत्र के घोड़ानाला स्थित मुल्तान नगर से गुजर रहे सेचुरी पेपर मिल के दूषित नाले से बाहर निकला विशालकाय मगरमच्छ”दहशत में ग्रामीण।
स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल के दुषित नाले से पूर्व में भी निकल चुके हैं विशालकाय मगरमच्छ” लगातार निकलते हैं मगरमच्छों से दहशत में बिन्दूखत्ता के ग्रामीण” बड़ी घटना के इंतजार में प्रशासन।
सेचुरी पेपर मिल के दुषित नाले से निकालते मगरमच्छों से निजात दिलाने कि मांग लेकर ग्रामीण करेंगे लालकुआ तहसीलदार घेराव”बिन्दूखत्ता के युवा नेता प्रकाश उत्तराखंडी के नेतृत्व ग्रामीण करेंगे घेराव”मुख्यमंत्री सहित कई विभागों के अधिकारियों को भेजेंगे ज्ञापन।