उत्तराखंडसामाजिक

नरेंद्र नगर नरेंद्र नगर में 46 वा सिद्ध पीठ मां श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का आयोजन

Organizing 46th Siddha Peeth Maa Shri Kunjapuri Tourism Development Fair in Narendra Nagar Narendra Nagar

नरेंद्र नगर नरेंद्र नगर में 46 वा सिद्ध पीठ मां श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का आयोजन किया जा रहा है गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नरेंद्र नगर में आगामी शरदकालीन नवरात्रों के शुभ अवसर पर गढ़वाल का सुप्रसिद्ध 46 वा सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का आयोजन किया जाना है.

इस मेले को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने हेतु माननीय श्री सुबोध उनियाल वन एंव तकनीकी शिक्षा भाषा एवं निर्वाचन मंत्री उत्तराखंड सरकार की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल की उपस्थिति में दिनांक 5/ 9/ 2022 को अपराहन 2:00 बजे नगर पालिका परिषद में नगर के टाउन हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की जानी है.

आप सभी नगर वासियों से अनुरोध है कि कृपया निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें मेले की अवधि का निर्धारण कार्यकारिणी समितियों का गठन वर्तमान मेले में कार्यक्रमों का निर्धारण धन की उपलब्धता पर विचार कर निर्णय लेना अन्य विषय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार किए जाएंगे

Related Articles

Back to top button