Pithoragarh police arrested 5 people
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट :पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, *क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा* के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” अभियान के तहत धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
जिस क्रम में दिनांक- 05.09.2022 को *थानाध्यक्ष थाना थल श्री हीरा सिंह डांगी* द्वारा चैकिंग के दौरान 04 लोग क्रमशः *प्रथम पक्ष* (1) इस्लाम पुत्र फिदा हुसैन उम्र 45 वर्ष निवासी बाजार वार्ड कस्बा व थाना केलाखेड़ा उद्ममसिंहनगर, हाल कस्बा थल पिथौरागढ़ (2) मौ0 फुरकान पुत्र मौ0 अनीस उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त तथा *द्वितीय पक्ष* (1) अकिल उर्फ शब्बू उम्र 26 वर्ष पुत्र शकील निवासी उपरोक्त तथा (4) राशिद उम्र 47 पुत्र साबिर निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद हाल कस्बा थल पिथौरागढ़, उपरोक्त दोनों पक्षों द्वारा आपस में पैसों की लेन देन को लेकर झगड़ा-फसाद, गाली गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर उपरोक्त चारों को *धारा- 151 सी0आर0पी0सी0* के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में देवराज सिंह भण्डारी पुत्र प्रेम सिंह भण्डारी निवासी कुमौड़ द्वारा एक महिला से गाली गलौच कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उ0नि0 योगेश कुमार द्वारा *धारा 151 सी0आर0पी0सी0* के तहत गिरफ्तार किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले कुल- 21 व्यक्तियों के विरुद्ध *पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम* के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।
पर्यावरण व पर्यटन स्थल को दूषित करने वालों के विरुद्ध जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
*मीडिया सैल*
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़*
*दिनांक- 06.09.2022*