उत्तराखंडबागेश्वर

मंडलायुक्त दीपक रावत ने किया जिला कार्यालय का निरीक्षण

Divisional Commissioner Deepak Rawat inspected the district office

बागेश्वर से दीपक जोशी की रिपोर्ट :  मंडलायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार प्रात: जिला कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी न्यायालय, प्राधिकरण मामलों, खनन, सीआरए, रिकार्ड रूम, आबकारी तथा आपदा प्रबंधन आदि का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने जनपद में प्राधिकरण के सभी कार्य आंनलाइन कियें जाने पर प्रशन्ता व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला प्राधिकरण में नियमित अभियंता तैनात करने के निर्देश जिलाधिकारी को दियें, ताकि प्राधिकरण में मानचित्र, स्वीकृत आदि कार्य नियमित रूप से संपादित हो सकें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दियें कि वे कोर्ट की तारिख को पोर्टल पर नियमित अपलोड करें, ताकि प्रार्थी अपनी तारीख को देखकर समय से उपस्थित हो सके।

उन्होंने प्राधिकरण के आंनलाइन आवेदनों का अवलोकन किया व आंनलाइन लंबित मामलों की समीक्षा करने के निर्देश जिलाधिकारी को दियें। उन्होंने खनन पटल के निरीक्षण के दौरान खनन आरसी, नये खनन लीज पट्टों के अवलोकन के दौरान निर्देश दियें कि जनता के मांग के अनुसार खनन न्यास से धनराशि आंवटित की जाए, साथ ही लंबित खनन आरसी वसूली करने के भी निर्देश दियें व लंबित खनन आवेदनों का अलग से पंजिका बनाने के निर्देश भी दियें।

आयुक्त ने सीआरए के निरीक्षण के दौरान राजस्व वसूली बढाने के निर्देश दियें व अमीनवार वसूली की जानकारियां ली। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 15 अमीनों के सापेक्ष 14 कार्यरत है। उन्होंने एसडीआरएफ, आपदा न्यूनीकरण कार्यो की विस्तृत जानकारियां ली तथा आपदा न्यूनीकरण में और कार्य प्रस्तावित करने के निर्देश भी दियें।

उन्होंने आपदा कक्ष का निरीक्षण करते हुए आपदा उपकरणों, सैटेलाईट फोन, वॉकी-टॉकी व अन्य उपकरणों के साथ ही प्रतिदिन आपदा संबंधी सूचना पंजिका, आपदा प्रबंधन कार्ययोजना का अवलोकन किया।

उन्होंने ग्राम प्रहरी व लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता से फोन पर बात की जो अपने क्षेत्र में मौजूद पायें गयें। मंडलायुक्त ने हिमालयी क्षेत्र ग्लेशियरों में जाने वाले पर्यटकों व टै्रकरों की नियमित सूचना रखने के निर्देश दियें। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दियें।

इससे पूर्व प्रात: मंडलायुक्त श्री रावत ने बागेश्वर नगर का भ्रमण कर साफ-सफाई, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या, भगत सिंह भौर्याल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट सहित पटल सहायक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button