उत्तराखंडटिहरीसामाजिक

मंत्री सुबोध उनियाल ने किया 46 वाँ सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एंव विकास मेले का उद्वाटन

Minister Subodh Uniyal inaugurated the 46th Siddha Peeth Shri Kunjapuri Tourism and Development Fair

नरेन्द्र नगर मे आज 46 वाँ सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एंव विकास मेले का उद्वाटन मंत्री सुबोध उनियाल व सेवा निर्वित जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह पांगती द्वारा किया गया! सर्वप्रथम मंत्री द्वारा खुबह दस बजे सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी मंदिर में मंत्री सुबोध उनियाल व मेला समिति द्वारा पूजा अर्चना व फोन का कार्यक्रम किया गया।

तत्पश्चात 3:30 बजे रामलीला मैदान में सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला 2022 का सेवा निर्वित जिलाधिकारी पांगती द्वारा मां कुंजापुरी का झंडा फहराया गया।स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गान का कार्यक्रम रखा गया व विभिन्न विद्यालयों द्वारा रंगारंग झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया! मेले की विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा व समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाई गए थे। मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की स्थापना 1972 में आईएस रहे सुरेंद्र सिंह पांगती द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम में उपस्थित मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी मंडी समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत जिला अधिकारी टिहरी सौरव गहरवार एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी मंडी समिति उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा नगरपालिका के समस्त सभासद उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button