उत्तराखंडयूथस्पोर्ट्स

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज, कैबिनेट मंत्री रेखा ने किया शुभारंभ ।

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों में युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

बता दें कि कैबिनेट मंत्री रेखा ने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है। कहा कि ये प्रतिभाएं भविष्य में अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे विश्व में उत्तराखंड का मान-सम्मान बढ़ाएंगी। कहा कि जिले के लक्ष्य सेन और एकता बिष्ट से सभी को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

इसके बाद उन्होंने बच्चों की दौड़ को हरी झंडी दिखाई। 800 मीटर दौड़ में भिकियासैंण के मोहन दुर्गापाल जीते। भैंसियाछाना के आयुष बिष्ट ने दूसरा, द्वाराहाट के भूपेंद्र सिंह ने तीसरा स्थान पाया। कैबिनेट मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, सीडीओ अंशुल सिंह, एडीएम सीएस मर्तोलिया, युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत चौहान आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button