उत्तराखंडयूथसामाजिक

काशीपुर युवक के पास से बरामत हुई 430 ग्राम चरस

काशीपुर कटोराताल चौकी पुलिस रविवार रात मानपुर रोड पर गश्त कर रही थी। स्टेडियम तिराहे के पास कब्रिस्तान के पास नौगजा पुलिया के पास एक बिना नंबर की कार रोककर चालक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 430 ग्राम चरस बरामद हुई।

 

पुलिस ने चरस बेचकर एकत्र किए गए 5500 रुपये भी बरामद किए। पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला कटोराताल निवासी नूर मोहम्मद उर्फ नूरा है। उसने बताया कि वह हल्द्वानी निवासी इदरीश से चरस खरीदकर काशीपुर में नशेड़ियों को बेचता है

Related Articles

Back to top button