देहरादून:(जीशान मलिक) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता(रायपुर) देहरादून में चल रहे (12) दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के छठे दिन प्रतिभागियों को मार्केटिंग और इससे जुड़े तमाम आधिकारिक को जानकारियां दी गई.
इसके तहत प्रतिभागियों को डॉ दीपक चौहान एवं अवनीश कुमार द्वारा मार्केटिंग शब्द की चर्चा करते हुए मार्केट में किसी भी वस्तु को आप कैसे बेच सकते हैं,इसका ज्ञान दिया.डॉ दीपक चौहान ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न (IAS) एवं सीनियर अधिकारियों से इंटरेक्ट करने के बारे में बताया.
जिससे आप एक नया अनुभव सिख सकते हैं. इसके अतिरिक्त डॉ दीपक चौहान ने एस्ट्रोटूरिज्म एवं तितली फेस्टिवल जो देवलसारी टिहरी गढ़वाल में अरुण प्रसाद गॉड द्वारा आयोजित कार्यक्रम है.
के बारे मे बताया गया डॉ चौहान ने अवसरों के बारे में भी बताया. उन्होंने अध्यापक और माता-पिता को सच्चा मित्र बताया. उन्होंने यूनिक प्रोडक्ट को लांच करना सिखाया. देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम में क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के वाले उद्यमो पर जोर दिया गया.
बृहस्पतिवार को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के छठे दिन की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वी पी अग्रवाल, डॉक्टर डीपी सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ पूजा कुकरेती के नेतृत्व में हुआ.महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ v p) अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.
एवं साथ ही साथ प्रतिभागियों को उद्यमिता क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ पूजा कुकरेती ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को कार्यक्रम में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ज्योति खरे, डॉ अनीता चौहान , डॉ डिंपल भट्ट, डॉ रितु कश्यप, डॉ रीना ,डॉ नेहा कुकरेती उपस्थित रहें. इस अवसर मे छात्र-छात्राओं का भरपूर योगदान रहा जिनमे उपेंदर सिंह ,शिवानी राणा, साक्षी, अनु कैंतुरा ,तानिया चौहान, प्रियंका पवार ,सनी सिंह रावत, अमित सिंह रावत, आनंद नेगी, राहुल शाह, समीर ,अमन,पूजा मोर्य, विसेक कुमार ,रागिनी, विकास कुमार ,वरुण बहुगुणा, अभिरत्न राणा और अनमोल उपस्थित थे।