उत्तराखंडदेहरादूनपिथौरागढ़

देहरादून : पुलिस अधीक्षक  पिथौरागढ़ द्वारा किया गया कोतवाली धारचुला का आकस्मिक निरीक्षण…

 

संवाददाता : विनय उनियाल,

पुलिस कर्मियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश…

 

पिथौरागढ़ : पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ रेखा यादव द्वारा कोतवाली धारचुला का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एस0एच0ओ0 धारचुला  कुंवर सिंह रावत सहित थाने में नियुक्त अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाने के मालखाना, थाना कार्यालय, आर्म्स- एम्युनेशन, आपदा उपकरणों, अभिलेखों, सी.सी.टी.एन.एस., थाना भोजनालय, बैरकों, थाना परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ –सफाई के साथ-साथ थाना भोजनालय, बैरक, इत्यादि की नियमित रुप से साफ-सफाई किये जाने, थाने के खराब भवनों, दीवारों, फर्नीचर, फर्स इत्यादि की मरम्मत किए जाने तथा थानों में काफी समय से लम्बित विवेचना, जाँच अहकामातों के सफल निस्तारण व सीज किये गये वाहनों का यथासीघ्र निस्तारण कर नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

आगामी लोकसभा निर्वचन के दृष्टिगत सक्रिय अपराधियों, शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध निवारक कार्यवाही करने तथा नियमित रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशे का अवैध कारोबार करने वालों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने एवं बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वालों का शत प्रतिशत सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

थाने में नियुक्त समस्त अधि0 /कर्म0 गणों का सम्मेलन लेकर विभागीय व पारिवारिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये

Related Articles

Back to top button