उत्तराखंडचमोलीदेहरादून

सचिव डा.पंकज कुमार पाण्डेय ने बद्रीनाथ धाम पहुंच कर किया मास्टर प्लान के यात्रा मार्ग पर सडक़ सुधारीकरण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

चमोली : उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के सचिव डा.पंकज कुमार पाण्डेय ने बुधवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुर्ननिर्माण कार्यों और यात्रा मार्ग पर सडक़ सुधारीकरण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुविधाजनक बनाना हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सडक़ चौडीकरण, सुरक्षा दीवार और मलवा निस्तारण के अवशेष कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने और बद्रीनाथ में पुर्ननिर्माण कार्यो को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पुनर्निर्माण कार्याें की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button