उत्तराखंडदेहरादून

हरिद्वार : HEC ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में वितरण किए गए स्पर्धा स्पोर्टस मीट के विजेताओं को पुरस्कार

हरिद्वार : : एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में आज ‘स्पर्धा‘ स्पोर्टस मीट-2024 का पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया।

 

कॉलेज के खेल इंचार्ज हिमांशु सैनी ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न खेल स्पर्धाओं क्रिकेट, वालीबॉल, बैडमिन्टन, टग आफ वार, एथलेटिक्स आदि का आयोजन किया गया था। सभी विजेताओं को चेयरमैन संदीप चौधरी के द्वारा मैडल, ट्राफ़ी , नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

जिसमें क्रिकेट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्याम शाह की टीम को ट्रॉफी एवं गोल्ड मैडल, वालीबॉल र्स्पघा में आदित्य असवाल की टीम को ट्रॉफी एवं गोल्ड मैडल, बैडमिन्टन पुरूष वर्ग में अमन वर्मा एवं महिला वर्ग में प्रभमीत कौर को ट्रॉफी एवं गोल्ड मैडल, एथलेटिक्स मुकाबलों में 100 मीटर पुरूष वर्ग में अमन सिंह रावत एवं ध्रुव एवं महिला वर्ग में संजना कण्डारी को ट्रॉफी एवं गोल्ड मैडल, 400 मीटर पुरूष वर्ग में कार्तिक राणा एवं महिला वर्ग में पायल को ट्रॉफी एवं गोल्ड मैडल व अन्य पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया। ‘थ्री लैग रेस‘ महिला वर्ग में प्रभमीत कौर व रिया ठाकुर की जोडी ने प्रथम स्थान एवं ‘स्पून रेस‘ में रमसा राव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता।

 

इस अवसर पर चेयरमैन महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी खिलाडियों को बधाई देते हुये उन्हें खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिये पढाई के साथ-साथ खेलकूद भी अति आवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन रितु मोदी, डा0 शिवानी, उमीषा त्यागी, दीपशिखा बोरा, सपना सकलानी आदि संचालन कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, डा0 सुशील, उमराव सिंह, रश्मि सक्सैना, शिखा सूरी, डा0 गौरव हटवाल, विशाखा, आकांक्षा चौहान, सुनीति त्यागी राहुल सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button