पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट : पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ एवं क्षेत्राधिकारी डीडीहाट/धारचूला एवं क्षेत्राधिकारी ऑप्स के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा, क्रिकेट (IPL) में जुआ/सट्टा चलाने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जिस क्रम में दिनांक- 04.04.2022 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, श्री हिमांशु पंत* के नेतृत्व में *डीडीहाट पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम* द्वारा डीडीहाट से थल जाने वाली रोड पर संयुक्त रुप से चैकिंग/छापेमारी के दौरान *जोशी कम्युनिकेशन सेन्टर से अभियुक्त गोविन्द बल्लभ जोशी पुत्र नवीन चन्द्र जोशी, निवासी- चमाली पमतोली तह0 डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ को क्रिकेट (IPL) में सट्टा खिलवाते हुए गिरफ्तार किया गया,* जिसके पास से 29,700/- रूपये नगद तथा सट्टा लगाने की पर्ची व मोबाईल फोन आदि बरामद किये गये। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डीडीहाट में *धारा- 13 जुआ अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जनपद पुलिस द्वारा क्रिकेट में सट्टा लगाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी ।
*गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी गण -*
1. श्री हिमांशु पंत- प्रभारी निरीक्षक कोत0 डीडीहाट
2. उ0नि0 श्री प्रकाश पाण्डे- प्रभारी एस.ओ,जी.
3. का0 भुवन पाण्डे- एस.ओ.जी.
4. का0 अशोक सिंह- एस.ओ.जी.
5. का0 गोविन्द रौतेला- एस.ओ.जी.
6. का0 ललित ढैला- कोत0 डीडीहाट
7. का0 दरबान सिंह- कोत0 डीडीहाट।