लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : तराई पूर्वी वन प्रभाग के रनसाली रेंज में वन क्षेत्राधिकारी पद पर भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रैकुनी की ताजपोशी की गई है, आज नवनियुक्त वन क्षेत्राधिकारी रैकुनी ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार द्वारा जारी किए गए पत्र में महेंद्र सिंह रैकुनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह तत्काल रनसाली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण करें। उक्त निर्देशों के क्रम में महेंद्र सिंह रैकुनी ने सोमवार को रनसाली रेंज में जाकर उपवन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर कपिल से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।