उत्तराखंड

मसूरी : स्थानीय प्रशासन ने किया होटलों का निरीक्षण

Mussoorie: Local administration inspected hotels

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी: मसूरी में होटल स्वामियों द्वारा होटल का निर्माण तो किया जाता है लेकिन कई होटलों का ना तो एसटीपी प्लांट है ना ही होटल को सीवर लाइन से जोड़ा जाता है जिससे महामारी का खतरा बना हुआ है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका की टीम ने मसूरी के कई होटलों का निरीक्षण कर होटल कर्मियों को फटकार लगाई साथ ही कई होटल स्वामियों को नोटिस भी दिया गया। होटलों के निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर गंदगी जी ढेर लगे थे इसे देखकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने होटल स्वामियों को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर ब्रेट ली पहुंच दून! होगी यह सीरीज़

मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने कहा कि कई लोगों द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत की गई है कि मसूरी में कई होटलों द्वारा सीवर खुले में बहाया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी होटल सीवर को खुले में छोड़ रहा है इस पर कारवाही कि जाय जिसको लेकर आज कई होटलों का निरीक्षण किया गया है और यहां पर देखा गया है कि होटल का सीवर खुले में बहाया जा रहा जिस पर नियमानुसार नोटिस देकर कारवाही कि जाएगी।

बड़ी खबर: 19 सालों से चला रहा रोडवेज परिसंपत्ति विवाद खत्म

वहीं नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आवाज सिंह ने बताया कि कई स्थानों पर नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है साथ ही वहां पर नाले खालो को ब्लाक कर दिया गया है जिससे सारा पानी सड़कों पर बह रहा है उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button