Narendra Nagar: colorful comedy program organized by comedian Ravindra Johny Mumbai
नरेन्द्र नगर: आज रात्रि की संध्या मे 46 वाँ सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का प्रथम दिन रात्रि संध्या मे 8:30 बजे रविंद्र जॉनी हास्य कलाकार मुंबई के द्वारा रंगारंग हास्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंत्री सुबोध उनियाल ने किया 46 वाँ सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एंव विकास मेले का उद्वाटन
तत्पश्चात पदम श्री सुर जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण एंड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में पहले दिन भारी संख्या में लोगों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम मे बढ़-चढ़कर पदम श्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के द्वारा गाए गए जागर व गानों का आनंद लिया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मेला समिति अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी मेला सचिव एस डी एम देवेन्द्र सिंह नेगी सीओ रविन्द्र कुमार चमोली नरेंद्र नगर वासी व दूर दराज गांव से आए लोग उपस्थित रहे।