उत्तराखंड

115वीं जयंती पर याद किए गए शहीद भगत सिंह

Shaheed Bhagat Singh remembered on 115th birth anniversary

Shaheed Bhagat Singh remembered on 115th birth anniversary

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: सिपाही ने वायरल किया फर्जी लेटर! सस्पेंड

रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूरी: इप्टा मसूरी ने शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती पर शहीद भगत सिंह चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया इस मौके पर शहर के विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं इप्टा के सदस्यों ने जनगीत प्रस्तुत किये।

CM धामी अचानक दिल्ली रवाना! सियासी हलचल हुई तेज

इस दौरान इप्टा के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि इप्टा विगत 18 वर्ष से शहीद भगत सिंह का जन्म दिन मनाता आ रहा है ताकि युवा पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूमा आज उनकी बदौलत देश आजाद हुआ ।

बिग ब्रेकिंग: अवैध कब्जे की नीयत से वन भूमि पर बनवाई गई झोपड़ी ध्वस्त

कार्यक्रम में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के साथ ही समाज के कमजोर वर्ग को उठाने के लिए भी संघर्ष किया आज देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है ऐसे में संकल्प लें कि नफरत फैलाने वालों को समाज स्वीकार न करे।

Related Articles

Back to top button