DIG Naganyal himself descended in the fair area to test the preparations for the Kanwar fair
ऋषिकेश @ महेश पंवार: आज पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़वाल के0एस्0 नगन्याल द्वारा, आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत ऋषिकेश, नीलकंठ, लक्ष्मण झूला क्षेत्र का भ्रमण एवं मुनी की रेती थाने का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आगामी जुलाई माह में प्रारंभ कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न व कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं हेतु उनके आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी कांवड़ मार्ग के निरीक्षण हेतु *नटराज चौक से मुनि की रेती*, मुनी की रेती से नील गद्दू*, नीलकठं महादेव मंदिर*, लक्ष्मण झूला क्षेत्र से बैराज पुल तक स्वयं भ्रमण कर कांवड़ के मार्ग का जायजा लिया गया।
डीआईजी द्वारा मुनिकीरेती मे सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों साथ गोष्टी कर जानकारी ली गई एवं उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
डीआईजी द्वारा मुनी की रेती थाने का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, माल खाना, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष,एवं थाना परिसर आदि निरीक्षण किया गया। जिसके संबंध में भी संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर , सी0 ओ0 यातायात, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती , प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश , निरीक्षक ट्रैफिक आदि मौजूद रहे।