DCM Sisodia Education Minister Delhi Government honored Dr Kapil Kalra Principal Alpine College
देहरादून/गुरुग्राम @ Shagufta: गुरुग्राम स्थित होटल लीला एंबिएंस मै जी मीडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम जी एजुफ्यूचर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले शैक्षिक नेताओं, संस्थानों, शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों को सराहना करने के लिए कार्यक्रम हुआ जिस मै अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी,देहरादून को भारत में विश्वविद्यालयों के बीच संकाय में उत्कृष्टता” मिली है।
“रोज़गार संसद” में गूंजा नारा “नफरत नहीं रोजगार चाहिए, जीने का अधिकार चाहिए”
मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री दिल्ली
ने डॉक्टर कपिल कालरा प्रधानाचार्य अल्पाइन कॉलेज को किया सम्मानित। अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने जी मीडिया को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड: राशन कार्ड धारकों को होने वाला है बड़ा फायदा
इस समारोह मै प्रो अनिल सहस्रबुद्धे चेयरमैन अल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (ए आई सी टी ई) मौजूद थे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे