उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

इकोलॉजी और इकोनामी दोनों में सामंजस्य होना बहुत जरूरी: CM

It is very important to have harmony between both economy and economy: CM

देहरादून/-Reporter rajat kumar : हिमालय दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान कहा कि उत्तराखंड एक हिमालई राज्य है और सरकार की कोशिश है कि यहां के संसाधनों का दोहन ना हो, जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि इकोलॉजी और इकोनामी दोनों में सामंजस्य होना बहुत जरूरी है, अगर हिमालय बचेगा तो पृथ्वी बचेगी ,सभी स्रोत बचेंगे। इसलिए आज के दिन हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हिमालय को बचाने के लिए हम से जो भी प्रयास हो सके उन प्रयास को जरूर पूरा करें।

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी ने एक पोर्टल को लांच करते हुए अपना काम शुरू कर दिया है, कमेटी ने इस संदर्भ में लोगों से उनके सुझाव भी मांगे है और कमेटी जनजातीय इलाकों में भी लोगों से सुझाव लेगी। सबकी राय को लेकर ही ये कानून बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button