Weather Uttrakhand: आज राज्य के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना! ऑरेंज अलर्ट
Weather Uttrakhand: Heavy rain likely in these districts of the state today! Orange Alert
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 17 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके दृष्टिगत राज्य के कई जनपदों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
टीएचडीसी पीपलकोटी में हिन्दी पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज15 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है ।
भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्द्वानी की सड़कों पर जनसैलाब, CBI जांच की मांग
इसके अलावा राज्य के देहरादून टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग नैनीताल जनपदों में कहीं रही भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आज राज्य के चंपावत ,पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग ,और चमोली जनपदों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
दुखःद: उत्तराखंड: स्कूल में बाथरूम की छत गिरने से एक छात्र की मौत, तीन घायल
पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत ऑरेंज अलर्ट जारी। देहरादून टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसचिव/ड्यूटी अफसर गोकर्ण सिंह ने आठ जिलों के जिलाधिकारियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा है। सभी थाना चौकी हाईअलर्ट मोड में रहेंगे। कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।