Mussoorie: 105th annual gathering of Guru Singh Sabha celebrated with pomp
रिपोर्टर,,,,सतीश कुमार मसूरी : गुरु सिंह सभा का सालाना दीवान धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान गुरूद्वारा लंढौर में प्रातः भोग श्री अखंडपाठ साहिब किया गया व उसके बाद शबद कीर्तन व व्याख्यान के साथ ही अटूट लंगर का आयोजन किया गया और दोपहर बाद नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जो गुरूद्वारा चौक से गांधी चौक तक गया।
अपडेट: हाकम सिंह के अवैध रिजॉर्ट पर चलेगा बुल्डोज़र! पढ़ें पूरी खबर
जिसमें गुरूग्रथं साहिब पालकी के दर्शन कराये गये नगर कीर्तन बैंड बाजों, गुरू नानक स्कूल के बैंड, के साथ भव्यता से निकाला गया। वहीं अखाडे के प्रदर्शन ने लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
मसूरी: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन
गुरूद्वारा सिंह सभा लंढौर के अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने बताया कि यह गुरूद्वारा ऐतिहासिक है जब हेमकुंड साहिब की खोज को दल निकला था तो वह इसी गुरूद्वारे से होकर गया था। वहीं गुरू सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज बडेे ही उत्साह का दिन है जब दो साल की प्रतीक्षा के बाद नगर कीर्तन निकाला जा रहा है।