
Aarushi Sundriyal warns of fast unto death if gas cylinder prices are not reduced
आरूषी सुंद्रियाल की भूख हड़ताल के समर्थन में कांग्रेस नेताओं का एक दिवसीय उपवास।
धरना प्रतिबंधित होने के बावजूद आरुषि सुंद्रियाल ने गांधी पार्क में ही रखा अपना उपवास
देश में महंगाई के कारण बढ़ रही भुखमरी को देखते हुए गांधी पार्क में उपवास
आज कांग्रेस प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल के साथ गैस सिलेंडर के बेलगाम दामों के विरोध में आज देहरादून के गांधी पार्क में एक दिवसीय उपवास में बैठे श्रम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह कौशल जी, महानगर अध्यक्ष श्रम कांग्रेस हरिंदर सिंह बेदी, सेवादल के गोपाल सिंह गढ़िया जी, पूर्व विधायक भरत सिंह, महासचिव और महिला प्रभारी पूनम कंडारी जी, महानगर सचिव श्रम कांग्रेस मिथिलेश देवी, गीता राम जयसवाल जी, यूथ कांग्रेस के फहीम खान, प्रदेश सचिव श्रम कांग्रेस मनीष गर्ग, आनंद जगूड़ी जी, मुकेश सोनकर और पार्षद सविता सोनकर इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल ने कहा कि कांग्रेस के समय पर सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी पर जनता का ध्यान कभी नहीं गया क्योंकि कांग्रेस ने सिलेंडर की सब्सिडी देते समय कोई उपकार नहीं जताया, भाजपा ने पहले तो अलग से बैंक खाते में डाल कर गैस पर दी जा रही सब्सिडी का उपकार जताया और फिर सब्सिडी बंद कर आए दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा कर रहे हैं। लोगों को भाजपा के शासन में पहले के मुकाबले दोगुने से ज्यादा दाम देने पड़ रहे हैं जिससे गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवारों के लिए रसोई गैस का खर्च उठाना बड़ा भारी हो गया है। देश में बढ़ती महंगाई के कारण बढ़ रही भुखमरी को देखते हुए ही उन्होंने अचानक भूख हड़ताल काम निर्णय लिया था और यदि भाजपा सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतें कम नहीं की तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी।